संजीव कौशिक, रोहतक:
Promotion Of Science And Technology : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मानव कल्याण और राष्ट्रीय विकास की धूरी है। विश्वविद्यालय की विज्ञान और प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने में विशेष भूमिका है। हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों तथा आर्यभट्ट सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैबोरेट्री (सीआईएल) का दौरा करते हुए ये विचार रखे।
विभागाध्यक्षों ने बताए शोध कार्य Promotion Of Science And Technology
एसीएस आनंद मोहन शरण ने सेंटर फॉर बायोटैक्नोलॉजी, सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी, माइक्रोबायोलॉजी, सेंटर फॉर बायोइंफोमेर्मेटिक्स विभागों की विजिट की। जीव विज्ञान संकाय के डीन प्रो. जे. पी. यादव, सीबीटी निदेशक डा. विकास हुड्डा, सीएमबीटी निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. के.के. शर्मा ने विभागीय शोध कार्यों की ब्रिफिंग दी।
शोध और शैक्षणिक उपलब्धिां भी गिनाईं Promotion Of Science And Technology
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आनंद मोहन शरण को विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के शोध और शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। एसीएस आनंद मोहन शरण ने सीआईएल विजिट के दौरान एडवांस्ड नेक्स्ट जेन जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेट्री की भी विजिट की तथा जीनोम सीक्वेंसिंग प्रक्रिया की जानकारी ली। निदेशक शोध प्रो. ए. के. छिल्लर ने इस कार्य की विस्तृत ब्रिफिंग दी। निदेशक सीआईएल प्रो. अरुण नंदा इस अवसर पर साथ रहे।
ये अधिकारियों ने की सराहना Promotion Of Science And Technology
एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो. नवरतन शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजकुमार, डीन (ह्यूमैनिटी एण्ड आर्ट्स) प्रो. हरीश कुमार, डीन (लॉ फैकल्टी) प्रो. कविता ढुल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी इस विजिट के दौरान उपस्थित रहे।
एसीएस आनंद मोहन शरण ने म.द. विश्वविद्यालय की विज्ञान क्षेत्र की उपलब्धियों की सराहना की।
Haryana Gyan Vigyan Samiti State Executive Meeting
Read Also : Mann Ki Baat पीएम मोदी ने 400 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने के लिए भारत को बधाई दी