कपिल और अक्षय की अनबन के चलते नहीं होगा शो में ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन : Promotion of Bachchan Pandey

0
654
Promotion of Bachchan Pandey
Promotion of Bachchan Pandey

Promotion of Bachchan Pandey

आज समाज डिजिटल, अंबाला

Promotion of Bachchan Pandey : अक्षय कुमार की फिल्मों का प्रमोशन हमेशा कपिल के शो में ही होता हैं। कपिल को भी इसका बहुत फायदा मिलता है, जब अक्की की वजह से उनके शो की टीआरपी तेजी से बढती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ होली के दिन 18 मार्च को सिमेना हॉल्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। कृति सेनन और अरशद वारसी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। ‘बेलबॉटम’ अक्षय कुमार हमेशा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जाते हैं। शो का एपिसोड उस समय और भी खास नजर आता हैं।

अक्षय कुमार की फिल्मों का प्रमोशन हमेशा कपिल के शो में ही होता हैं। कपिल को भी इसका बहुत फायदा मिलता है, जब अक्की की वजह से उनके शो की टीआरपी तेजी से बढती हैं।

(Promotion of Bachchan Pandey)

फैन्स और आडियन्स सभी उनकी बातों का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। (Kapil sharma akhay kumar)

क्योंकि,इस बार अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ को कपिल शर्मा के शो पर प्रमोट नहीं करेंगे. दर्शकों के लिए यह न्यूज काफी शॉकिंग है।

जानिए क्या है पूरा मामला Promotion of Bachchan Pandey

Promotion of Bachchan Pandey
Promotion of Bachchan Pandey

बात ऐसे है कि अक्षय कुमार पिछली बार जब सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशस के लिए कपिल के शो पर आए थे। तब कपिल शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार का ‘फेमस पर्सनैलिटी’ के नाम से जिक्र किया था। जिसके बाद अक्षय ने भी कपिल का मजाक उड़ाया और इसी बीच कई चीजें कही। कपिल ने साल 2019 में अक्षय कुमार का पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू का ज्रिक किया। दोनों के बीच इसी दौरान कुछ अनबन हो गई

अक्षय कुमार बार-बार कपिल शर्मा को उस वक्त फेमस पर्नैलिटी का नाम लेने के लिए कह रहे थे। तब यह एपिसोड पूरा प्रसारित नहीं किया गया, पर सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप वायरल हो गई। बाद में अक्षय कुमार ने इस बारे चैनल से भी बात की, लेकिन उनकी समस्या दूर नहीं हुई। कपिल की टीम से भी उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर जाने से मना कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी संभाल रहे है।

अक्षय कुमार ने किया इंकार कपिल शर्मा के शो पर जाने से, रिश्ते में आई इस दरार की वजह क्या है? (kapil sharma show)

Promotion of Bachchan Pandey
Promotion of Bachchan Pandey

अक्षय कुमार ने कपिल के सभी मजाक अच्छी तरह से लिए, लेकिन जब किसी बड़े इंसान की बात आए तो वह अक्षय को बर्दाशत नहीं। अक्षय कुमार ने चैनल से इस एपिसोड में हुआ वाकया टेलिकास्ट करने से मना कर दिया था। गेस्ट का यह राइट होता है कि वह किसी हिस्से को टेलिकास्ट करने से मना कर सकता हैं। चैनल भी तैयार हो गया था, लेकिन यह वाकया आनलाइन लीक हो गया। कपिल की टीम से इस तरह का रिस्पॉन्स किसी का विश्वास तोड़ने जैसा रहा।

अक्षय ने इस बारे बात करने की भी कोशिश की, लेकिन अक्षय को कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसलिए उन्होंने शो में जाने से मना कर दिया। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर का लुक भी जारी हो चुका हैं। फैन्स बेसब्री से अक्षय की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Promotion of Bachchan Pandey

Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन

Also Read : Harnaaz Sandhu Biography In Hindi जानिए कैसे शुरू हुआ मिस यूनिवर्स का सफर

Connect With Us:-  Twitter Facebook