संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित इंटक के राज्य महासचिव दिनेश हुड्डा, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान विजय अहलावत व डीपो प्रधान सुमेश कुंडू ने राज्य परिवहन महानिदेशक कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा प्रदेश के विभिन्न आगारो में कार्यरत 221 परिचालकों को उप निरीक्षक बनाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि जब से डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया द्वारा महानिदेशक परिवहन का कार्यभार संभाला गया है विभाग की प्रत्येक श्रेणी में बड़े पैमाने पर पदोन्नति की गई है। जिनमें पर्चेज आफिसर, कर्मसाला प्रबंधक, चीप स्टोर कीपर, एस पी ए, फोरमैन, एस एस आई, हेड मैकेनिक, उपनिरीक्षक, निरीक्षक, यार्ड मास्टर, तथा लिपिकीय वर्ग, में व्यापक स्तर पर पदोन्नति का तोहफा कर्मचारी वर्ग को दिया गया है कि उन्होंने बताया कि सभी पदोन्नतियों में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है। गौरतलब है कि विभाग में पिछले दिनों 809 नई साधारण बसें बेड़े में शामिल करने की मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है। जिससे परिवहन विभाग में नई संजीवनी आएगी। दूसरी तरफ जनता को परिवहन सेवा ठीक प्रकार से मिल सकेगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक वर्ष जितनी बसें कंडम हो रही हैं उसके स्थान पर नई बसें बेड़े में शामिल होती रहे तो प्रदेश की जनता को सस्ती व सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जा सकती है। परिवहन विभाग का कर्मचारी हमेशा ही जनता को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहता है जिसका उदाहरण कोरोना काल में परिवहन कर्मियों द्वारा पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। अत: परिवहन कर्मियों की भी सरकार की 50 लाख बीमा पॉलिसी का लाभ देते हुए जोखिम भत्ता भी लागू किया जाए तथा करोना काल को मद्देनजर रखते हुए ई टिकटिंग मशीन की सुविधा भी सरकार से अति शीघ्र लागू करने की मांग की।