प्रदेश में उद्योगों को दे रहे बढ़ावा : अरोड़ा

0
341

स्टार्टअप पंजाब ने नए उद्यमों को सीड फंडिंग दी
उद्योग मंत्री ने नए स्टार्टअप्स को स्वीकृति पत्र और 3 लाख रुपए के चेक सौंपे
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
प्रदेश सरकार स्टार्टअप पंजाब सेल के द्वारा विभिन्न पहलों जैसे वर्कशॉप, बूट कैंप लगाकर और हिस्सेदारी के जरिये पंजाब के उद्यमी माहौल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। यह जानकारी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने एक समारोह में स्टार्टअप्स को स्वीकृति पत्र और 3 लाख रुपए के चेक सौंपते हुए दी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए, औद्योगिक और कारोबार विकास नीति (आईबीडीपी), 2017 के अंतर्गत विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन जैसे कि सीड फंडिंग, ब्याज सब्सिडी, लीज रेंटल सब्सिडी देती है। एमएसएमई ईकाईयों के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन आईबीडीपी 2017 के अनुसार स्टार्टअप ईकाईयों के लिए भी उपलब्ध हैं। अरोड़ा ने बताया कि 30 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित मुल्यांकन प्रक्रिया किए जाने के उपरांत पहली बार चार स्टार्टअप्स को 3 लाख रुपए के सीड फंडिंग को मंजूरी दी गई है। इनमें मोहाली से मेसर्ज ग्रेनपैड प्राइवेट लिमिटेड, लुधियाना से मेसर्ज येजीएक्स साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, संगरूर से मेसर्ज अर्थ नैचुरल्स और लुधियाना से मेसर्ज ब्लैक आई टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के आर्थिक विकास में उद्यमियों ने बड़ी भूमिका निभाई है। सरकार स्टार्टअप पंजाब सेल के द्वारा सलाहकार, वित्तीय सहायता, इनक्यूबेशन और एक्सलरेशन स्पोर्ट आदि प्रदान करके राज्य के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध है।