Arya Girls Public School में होनहारों को किया गया सम्मानित

0
129
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School,पानीपत :शिक्षा का अर्थ केवल शैक्षिक योग्यता ही नहीं अपितु विद्यार्थी को जीवन की हर क्षेत्र में महारत देना है फिर चाहे वह शैक्षिक हो सांस्कृतिक अथवा खेल से संबंधित हो। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को वर्ष भर में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं अथवा बाल भवन में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली होनहार खिलाड़ियों तथा छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं।

बालिकाओं ने सुमधुर रामायण गान करके सभी को रामायण युग की याद करवा दी

इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तरीय विभिन्न स्कूल विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं। बाल भवन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में आर्य गर्ल्स का प्रदर्शन शानदार रहा इनमें एकल नृत्य में द्वितीय स्थान ,समूहनृत्य में प्रथम स्थान, देशभक्ति गीत में द्वितीय स्थान, कलश डेकोरेशन में द्वितीय स्थान, फन गेम्स में द्वितीय, फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान, ग्रुप डांस में तृतीय, एकल गीत में द्वितीय तथा कार्ड मेकिंग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हैं विद्यालय का नाम रोशन किया। गीता विश्वविद्यालय में आयोजित समूह संगीत में दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की नन्ही बालिकाओं ने सुमधुर रामायण गान करके सभी को रामायण युग की याद करवा दी। योग की शानदार प्रस्तुति आज का विशेष आकर्षण रही।

विद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया

इसी प्रकार खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल हॉकी में जिला, राज्य तथा सीबीएसई में दूसरा स्थान हासिल किया।एथलेटिक्स में सीबीएसई नॉर्थ जोन में ओवरआल चैंपियन का खिताब जीता।बास्केटबॉल स्कूल खेल में कहां से पदक तथा योग ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आमंत्रित रहे। विद्यालय पहुंचने पर अभिभावकों का बैंड के द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, वाइस चेयरमैन सी .ए. कमल किशोर, मैनेजर अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, सदस्य सुनील सुशील सिंगला, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा विद्यालय का पूरा स्टाफ सभागार में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने तथा उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने के लिए उपस्थित रहा।

प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने किया धन्यवाद

विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने आए हुए प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रबंधन समिति सदैव विद्यार्थियों के हित के लिए प्रयासरत रहती हैं और विद्यार्थियों को हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवाना तथा संस्कार युक्त शिक्षा देना इनका प्रमुख उद्देश्य है। विद्यालय की नींव प्रबुद्ध अभिभावकों का भी बच्चों की उपलब्धि में विशेष योगदान रहता है। विद्यालय सदैव इसके लिए उनका आभारी है। उल्लास पूर्ण वातावरण में आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।