वादा: धान का दाना-दाना खरीदेगी पंजाब सरकार

0
378
Promise: Punjab government will buy paddy grains

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

धान उगाने वाले किसानों को पंजाब सरकार की ओर से राहत दी है। पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद करेगी। इसके साथ ही धान की ढुलाई के साथ-साथ अनाज मंडियों में किसानों को जरूरी सहूलियतें भी प्रदान करेगी। पंजाब सरकार इस सीजन में धान की बिना रुकावट खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है।

उच्च स्तरीय बैठक में हुआ विचार-विमर्श

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंडी बोर्ड भवन में मंडी बोर्ड के अधिकारियों और मार्केट कमेटी सचिवों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग करके मंडी बोर्ड की तरफ से धान की खरीद के लिए की गई तैयारियों पर विचार विमर्श भी किया। साथ ही कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में से सभी नाजायज कब्जे हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पीने वाले पानी, लाईटों, शौचालयों आदि जैसे सभी जरूरी सुविधाओं के प्रबंध करने के लिए भी आदेश दिए।

1806 मुख्य खरीद केंद्रों में इंतजाम पूरे

कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने जिला प्रशासनों को हिदायत की है कि राज्यभर के सभी 1806 खरीद केन्द्रों में पुख़्ता इंतजाम करने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए। कृषि मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरबजीत सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव, सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत को धान के इस सीजन के दौरान खरीद के सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए डिप्टी कमिशनरों के संपर्क में रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें : नामी गैंगस्टर बन 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : MI एमिरेट्स की कोचिंग टीम घोषित

ये भी पढ़ें : कल से कैप्टन अमरेंद्र के हाथ होगा भाजपा का कमल

Connect With Us: Twitter Facebook