Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान

0
161
Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान
Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान

पंजाब सीएम ने चब्बेवाल में जनसभा को संबोधित करते हुए किया ऐलान

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और सुविधाएं देने के लिए दिन-रात जुटी हुई है। हम जनता से की गई अपनी हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं। एक बहुत बड़ी गांरटी या वादा जो मैंने प्रदेश की महिलाओं से किया था वह जल्द पूरा होगा। यह कहना है प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान का जो रविवार को चब्बेवाल में जनसभा को संबाधित कर रहे थे।

इस दौरान सीएम मान ने कहा कि प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के पाए आज ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं बचा जिसे वे उठा पाएं। इसका कारण यही है कि हम आम लोगों की मुश्किलों को समझते हैं और उन्हें हल करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1100 रुपये देने का वादा किया है। अब यह वादा सरकार जल्द पूरा करने जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश की महिलाओं के खाते में राशि आएगी।

महिलाओं को 1100 देना मेरा अगला मिशन

सभा के दौरान सीएम जब संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थीं, जबकि बड़ी संख्या में युवा कुर्सियों पर बैठे थे। इस पर सीएम ने उन्हें कुर्सियां छोड़ कर महिलाओं को जगह देने के लिए कहा। मान ने कहा कि बड़ी संख्या में माताएं-बहनें खड़ी हैं जबकि युवा कुर्सियों पर बैठे हैं। महिलाओं के लिए कुर्सी छोड़ दें, क्योंकि इन्हें 1100 रुपये मिलने लग जाएंगे और फिर बाद में इनसे ही लेने पड़ेंगे। मान ने कहा कि मेरा अगला मिशन यही है। जैसे जीरो बिजली बिल स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए मिलेंगे। इसके लिए वह तैयारी में लगे हैं। बजट का इंतजाम करके इस संबंध में एलान कर देंगे।

उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहते कि पहले योजना शुरू कर दें और फिर बाद में इसे बंद करना पड़े। मान ने कहा कि आज प्रदेश में लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। आम आदमी क्लीनिक लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर उपचार दे रहा है। सरकारी स्कूलों को हम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बना रहे हैं जबकि आज प्रदेश के युवाओं को उनकी काबलियत के आधार पर रोजगार मिल रहा है। मान ने कहा कि आज प्रदेश में विकास की बयार चल रही है जोकि आने वाले समय में भी इस तरह चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार