Sangrur News : प्रगतिशील ब्राह्मण सभा सदस्यों ने डीएसपी सुनाम से की मुलाकात 

0
108
प्रगतिशील ब्राह्मण सभा सदस्यों ने डीएसपी सुनाम से की मुलाकात 
प्रगतिशील ब्राह्मण सभा सदस्यों ने डीएसपी सुनाम से की मुलाकात 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर: प्रगतिशील ब्राह्मण सभा सुनाम के अध्यक्ष रूपिंदर भारद्वाज और उनकी टीम ने सुनाम के नए आए डीएसपी हरविंदर सिंह खैहरा के साथ विशेष मुलाकात की। इस दौरान सुनाम शहर में आने पर उनका  विशेष सम्मान किया। क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर चर्चा की। इस मौके पर  मास्टर भूषण कांत शर्मा, डॉ. सोमनाथ शर्मा, प्रिंसिपल विक्रम शर्मा और बलविंदर शर्मा भुच्ची हाजिर थे