नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
डाक विभाग की ओर से प्रधान डाकघर नारनौल व गांव भूषण कला में गत दिवस गुरुग्राम मंडल के प्रवर अधीक्षक गौरव जैन के नेतृत्व में अमृतपैक्स प्लस आयोजन के तहत कार्यक्रम आयोजित कर डाक विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
गुरुग्राम मंडल के प्रवर अधीक्षक गौरव जैन ने डाक विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एसएसए खातों पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। यह खाता खुलवाने के लिए लड़की की आयु 0 से 10 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सुकन्या खाता 250 रुपए से खोला जा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को हिदायत दी की डाक विभाग ने जनता में जो विश्वास बनाया है उसे कायम रखें। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया है।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि डाक विभाग में इतनी अच्छी-अच्छी बचत योजनाएं होने के बावजूद भी आम जनता उसका फायदा नहीं उठा पा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया डाक विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाएं और अपने सगे संबंधियों को भी डाक विभाग की योजनाओं का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर परअन्य कर्मचारी मौजूद थे
इस अवसर पर प्रधान डाकघर से पोस्ट मास्टर अशोक कुमार गर्ग, संतलाल, हिम्मत सिंह, अमित कुमार अरविंद दहिया व डाक विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – परिवारिक मनमुटाव के चलते पति ने अलग रह रही पत्नी को बेटी के जन्मदिन के गिफ्ट देने के लिए बलाचौर बुलाया किया कत्ल
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook