Child Rights : बाल अधिकार के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

0
261
Child Rights
बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में आयोग के सदस्य डॉ मांगेराम में मीना शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज),Child Rights,पानीपत : बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर सोमवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग पंचकूला के सदस्य डॉ. मांगेराम व मीना शर्मा ने बच्चों को गुड टच, बैड टच, यौन शोषण व बाल मजदूरी के बारे में जागरूक किया।  इस दौरान बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर शपथ दिलाई गई। आयोग की सदस्य मीना शर्मा ने बताया कि बच्चों को अच्छा माहौल दें तो बच्चे उच्च पदों को प्राप्त करके राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। आयोग सदस्य डॉ. मांगेराम ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। बच्चों को शिक्षा का अधिकार, खेलकूद, मनोरंजन, स्वतंत्रता का अधिकार, भोजन का अधिकार आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बच्चों को कैसे उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सकता है व कैसे उन्हें शोषण से बचा सकते हैं। इस पर प्रकाश डाला।

Connect With Us: Twitter Facebook