Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार का मंत्र

0
578
Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas

Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार का मंत्र

संजीव कौशिक, रोहतक:

Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas : जीवन में सफलता के लिए सादा जीवन, उच्च विचार का मंत्र आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने अभिलाषा वीमेन कांप्लेक्स में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

छात्राओं को जीवन में सरल बनने का संदेश

डा. शरणजीत कौर ने कार्यक्रम के प्रारंभ में संत शिरोमणि रविदास को श्रद्धांजलि दी और छात्राओं से संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़े के लिए प्रेरित किया। डा. शरणजीत कौर ने छात्राओं को जीवन में सरल बनने तथा अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। (Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas) उन्होंने छात्राओं से अपने परिजनों एवं गुरूजनों के प्रति सदैव नतमस्तक रहने की बात कही, जिनकी बदौलत वे आज जीवन में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं।

छात्राओं को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम के प्रारंभ में चीफ वार्डन प्रो. संजू नंदा ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. संजू नंदा ने छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी (Program Organized to Commemorate the Birth Anniversary Of Ravidas0)और हास्टल में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए मोटीवेट किया। डिप्टी चीफ वार्डन डा. प्रतिमा रंगा ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। इस अवसर पर कन्या छात्रावासों की वार्डन, सुपरवाइजर, अन्य स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook