Program Organized On World Glaucoma Day वर्ल्ड गुलुकोमा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, 86 मरीजों की जांच की गई

0
632
Program Organized On World Glaucoma Day

Program Organized On World Glaucoma Day वर्ल्ड ग्लूकोमा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, 86 मरीजों की जांच की गई

राज चौधरी, पठानकोट : 

Program Organized On World Glaucoma Day : वर्ल्ड गुलुकोमा दिवस पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन नितिन आई केयर हॉस्पिटल में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर नितिन गुप्ता की और से 86 मरीजों के काला मोतिया की जांच की गई। इस मौके पर डॉक्टर नितिन गुप्ता की और से मरीजों को आंखो की संभाल संबंधी विस्तार से जागरूक भी किया गया।उन्होंने बताया की आंखे हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है। ऐसे में काला मोतिया इन्हे नुकसान पहुंचा सकता है।

Program Organized On World Glaucoma Day

40 साल से अधिक आयु के लोगो को साल में एक बार काला मोतिया की जांच ज़रूर करवा लेनी चाहिए। इसके इलाज के लिए सारी उम्र दवाइयों का प्रयोग करके इससे बचा जा सकता है। Program Organized On World Glaucoma Day इस बीमारी को साइलेंट थीफ़ भी कहा जाता है । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस बीमारी से ग्रस्त होने वाले मरीज का ऑपरेशन भी किया जाता है।

Also Read : द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म हरियाणा में हुई टेक्स फ्री, सिनेमा घरों को आदेश जारी