करवा चौथ के उपलक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
352
Program organized on the occasion of Karva Chauth

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

करवा चौथ न केवल पति-पत्नी बल्कि सास-बहू के रिश्ते को भी मजबूत करता है- सुमन गर्ग

रोचक-मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

करवा चौथ के उपलक्ष पर जय माता दी एरोबिक सेंटर महेंद्रगढ़ की तरफ से सासू मां सम्मान समारोह का आयोजन विष्णु भगवान मन्दिर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया जिनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंटर की फाउंडर सुमन गर्ग एवं उपस्थित सभी महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जय माता दी एरोबिक सेंटर की फाउंडर सुमन गर्ग ने बताया कि समाज में सासू मां को मान-सम्मान देने एवं समाज में त्योहारों के महत्व को बताने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कई तरह की रोचक-मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हिन्दु धर्म को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक प्रश्नोतरी, तंबोला, बत्ती बनाना प्रतियोगिता, दीप सजाना, लक्की ड्रा, शुभ करवा चौथ सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिलाओं के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

करवा चौथ के महत्व का वर्णन करते हुए बताया

एरोबिक सेंटर की फाउंडर सुमन गर्ग ने करवा चौथ के महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि यह त्योहार न केवल पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि सास-बहू का रिश्ता भी इस दिन काफी महत्व रखता है, जिसके बिना इस व्रत का पूरा होना न के बराबर है। क्योंकि मायके में मां एवं ससुराल में सासू मां का होना बहुत जरूरी है। यह एक वजह भी है कि बहू अपनी सास को तोहफे देकर उनसे न केवल आशीर्वाद की कामना करती है बल्कि उनके बीच का प्यार भी बना रहे ऐसी दुआएं भी मांगती है। इस बात में कोई परहेज नहीं कि सास का दर्जा अपनी मां से बढ़कर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह आपके सुहाग यानी कि जीवनसाथी की जननी होती है। ऐसे में अगर आप उन्हें खुश करने की सोच रही हैं, तो उनके लिए गिफ्ट भी थोड़ा स्पेशल होना चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सासू मांताओं के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस दौरान धार्मिक गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर 104 वर्षीय केशर देवी नांगल वाली दादी को सबसे बुजुर्ग एवं धार्मिक महिला के अवार्ड से नवाजा गया तथा स्पेशल सासू मां के अवार्ड से सुशिला देवी तायल को नवाजा गया। धार्मिक महिला का अवार्ड शकून्तला देवी को तथा फैशनेबल महिला का अवार्ड संतरा देवी को दिया गया। धार्मिक प्रश्नोतरी में अंजू, पूनम, बिमला देवी, सुशिला देवी, मंजू, शारदा देवी, सुशिला देवी, ममता, निर्मला देवी विजेता रही, तंबोला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशलया देवी एवं द्वितीय स्थान पर सरोज देवी रही, बत्ती बनाना प्रतियोगिता में अंजू देवी प्रथम तथा सुशिला बंसल द्वितीय, शुभ करवा चौथ प्रतियोगिता में लता देवी प्रथम तथा शशि बाला द्वितीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में तारावती देवी विजेता रही।

कार्यक्रम के दौरान रजनी, रेखा, अमिशा, मन्नु उर्फ मुस्कान, अन्नु, बबीता, ज्योति, अर्पिता का विशेष सहयोग रहा। अन्त में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook