इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

0
338
Program organized on Diwali at Indira Gandhi Mahila Mahavidyalaya

मनोज वर्मा, कैथल:

इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल में दीपावली के पावन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्रह्मप्रकाश एम.डी शुगर मिल ने शिरकत की और गैस्ट ऑफ ऑनर अमित जांगड़ा असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ऑटोनॉमी (ए.डी.ए)व जोगिंदर धनखड़ नायब तहसीलदार पूंडरी उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, कॉलेज की प्राचार्या आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प्राचार्या सुरभि शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पधारने पर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ किया

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा एकल गीत व समूह गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गई। मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा की आप सभी छात्राएं अपने माता- पिता और शिक्षकों की आकांक्षा के अनुरूप खुशी के दीपक अपने भविष्य के करियर में ज्ञान, कौशल, विकास, मूल्यों और नैतिकता के साथ जीवन में प्रगति के मार्ग को उजागर करें। अमित जांगड़ा ने कहा की दीपावली त्यौहार आपको अपने भीतर अज्ञानता के अंधेरे को दूर करने और आशा की रोशनी के साथ बदले का संदेश देता है। नायब तहसीलदार ने दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि झिलमिलाते दीपों से रोशन यह पर्व आप सभी के लिए सुख, समृद्धि ,खुशहाली एवं कीर्ति से भरपूर हो।

महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम, बहादुर खुरानिया लगातार 20 वर्षों से कॉलेज की प्रगति में हमेशा प्रयत्नशील रहे है। जिनकी मेहनत से महिला महाविद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। महाविद्यालय की छात्राएं विश्वविद्यालय की टॉप सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर कॉलेज का नाम पूरे हरियाणा में चमका रही है। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पिछले साल विश्वविद्यालय टॉप -10 सूची में शामिल 68 छात्राओं व टीचिंग, नॉन टीचिंग सभी स्टाफ सदस्य एवं चतुर्थ श्रेणी के सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook