नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस समारोह में मुख्य अतिथि थे और अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह ने की। एसडीएम का विद्यालय में पहुंचने पर गुलदस्ता व माला पहना कर करके उनका सम्मान किया।

एसडीएम ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

एसडीएम ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन होता है। उनके प्रयासों से लगभग 562 रियासतों का विलय भारत में हुआ और भारत एक मजबूत तथा विशाल राष्ट्र बना। इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Program organized on birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Pate

उन्होंने सरदार पटेल के जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर भी प्रकाश डाला

इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी के संयोजक व मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने एसडीएम और प्रधानाचार्य से तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया तथा रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने तिरंगे झंडे के साथ भारत माता के नारे, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए, शिक्षकों, प्रधानाचार्य और एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने भी भाग लिया। प्राचार्य दिलबाग सिंह ने विद्यार्थियों से सरदार पटेल के दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए, देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ये सभी उपस्थित

इस अवसर पर एसआई देशराज, पीएससी धर्मेंद्र कुमार, एसपीओ छत्रपाल, प्रवक्ता रघुविंद्र सिंह, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, हरीश रोहिल्ला, आचार्य ललित कुमार, अंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, सुनीता देवी, कमलेश यादव, पारुल यादव, शर्मिला कुमारी, रेखा सैनी, रजनी, ईश्वर शर्मा, अनीता, नीलम, ज्योति, अध्यापिका निर्मल, ब्रह्मा देवी, अनीता यादव, विनोद कुमारी, मुकेश कुमारी व विकास आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : रामबिलास शर्मा के ससुर के निधन पर परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने जताया शोक

ये भी पढ़ें : सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए मनाया गया एकता दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook