Program Organized in Pathankot जनक राज ने साथियों सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन
राज चौधरी, पठानकोट
Program Organized in Pathankot : पठानकोट के वार्ड नंबर 34 में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड नंबर 34 से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके जनक राज साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।(Program Organized in Pathankot) आप प्रत्याशी विभूति शर्मा ने जनक राज की पार्टी में नियुक्ति करवाई तथा साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें हमेशा आपका भरपूर समर्थन मिलेगा।
पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया
इस मौक़े पर बिभूती शर्मा ने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। जनक राज और अन्य लोगो ने विभूति शर्मा (Program Organized in Pathankot) को आश्वस्त किया कि वह चुनावों में उन्हें अपना समर्थन देंगे तथा उन्हें एक बड़ी लीड से जीत दिलाएंगे। विभूति शर्मा ने कहा कि इससे पहले जिला की जनता हमेशा ही कांग्रेसी तथा बीजेपी के प्रत्याशियों का चुनाव करते आई है।
इस बार लोगों ने आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है (Program Organized in Pathankot) और पठानकोट के तीनों हल्का में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बड़ी जीत के साथ जीतकर यह तीनों सीटें पार्टी की झोली में डालेंगे।
Also Read: रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल
Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!