- चुनाव में वोट डालना नागरिक का कर्तव्य : डॉ. जय कृष्ण आभीर
- वोट बनवाने के लिए अब साल में चार क्वालीफाइंग तिथि
- वोटर आईडी को आधार कार्ड के साथ जरूर जुड़वाएं नागरिक
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रजातांत्रिक देश में वोट ही सबसे बड़ी ताकत होती है। ऐसे में 18 वर्ष की आयु होते ही सभी नागरिकों को अपना वोट बनवाना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक चुनाव में वोट डालना नागरिक का कर्तव्य है। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जय कृष्ण आभीर ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय महिला कालेज नारनौल में आयोजित 13वें जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। डीसी ने आठ नए मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए। हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि प्रत्येक पात्र नागरिकों की मतदान में हिस्सेदारी हो। इसके लिए समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जुड़वाएं।
डीसी ने कहा कि अब वर्ष में चार क्वालीफाइंग तिथि निर्धारित की गई है। इस तरह से कोई भी नागरिक जिस महीने में 18 वर्ष की आयु का हो जाए उसे तुरंत अपना वोट बनवाने के लिए आवेदन करना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे चुनाव प्रक्रिया में अवश्य भाग ले तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन के बिना अपने मत का प्रयोग करें।
कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर एक लघु नाटक पेश किया। डीसी ने इस मौके पर सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई।
इस कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य ज्ञानचंद राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंत में डॉ. यशपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. मनीषा सैनी के राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. ममता शर्मा ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर, कानूनगो रामफल व पोरसपाल कादियान व नीरज कुमार सहायक के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
भाषण निबंध तथा रंगोली प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को नकद ईनाम से नवाजा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तर पर भाषण, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को उपायुक्त ने नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की निश्चल को प्रथम स्थान पर आने पर 2500 रुपए, गायत्री को द्वितीय स्थान पर रहने पर 2000 तथा राजकीय कालेज सतनाली के सुमित को तीसरे स्थान पर रहने पर 1000 रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया।
इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में आरपीएस कॉलेज महेंद्रगढ़ की निकिता को प्रथम स्थान आने पर 1000 रुपए, राजकीय महिला कॉलेज नारनौल की अनु को द्वितीय स्थान पर 700 रुपए तथा आरपीएस कॉलेज महेंद्रगढ़ की शिवानी को तीसरे स्थान पर रहने पर 500 रुपए नगद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज नारनौल की ममता को प्रथम स्थान के लिए 2000 रुपए, आरपीएस कॉलेज महेंद्रगढ़ की मोनिका को द्वितीय स्थान के लिए 1000 तथा राजकीय महिला कॉलेज नारनौल की कोमल को तीसरे स्थान पर रहने पर 700 रुपए का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने जिला के सर्वश्रेष्ठ बूथ लेवल अधिकारियों को भी पुरस्कार के साथ नवाजा। इन सभी को 2-2 हजार रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया। इनमें नावदी स्कूल के जेबीटी टीचर संजीव कुमार, पथरवा से जेबीटी टीचर रामानंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के लिपिक सुरेश कुमार, ढाणी कोजिंदा से जेबीटी अध्यापक अभय सिंह को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय नारनौल के एमआईएस कोऑर्डिनेटर कामेश सैनी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ये भी पढ़ें :जायलो गाड़ी की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने महेंद्रगढ़ में चलाया सफाई अभियान
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल