Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सेक्टर -24 में शहीद राजगुरु पार्क में ब्रह्माकुमारीज द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में बहुत सुंदर प्रोग्राम किया गया। दुबई से आई हुई बीके संगीता बहन ने सबको दिवाली का रहस्य सुनाते हुए कहा कि हमको दिवाली पर ग्यारह दीपक जलाने हैं,पहला दीपक बताया शुक्रराना का, दूसरा आत्म विश्वास का, तीसरा सफलता का, चौथा शांति का, 5वां सच्चाई का, छठा प्यार का, 7 वां सम्मान का, आठवां शक्ति का, नौवां ख़ुशी का, दसवां संतुष्टता का, 11वां आनंद का। यह ग्यारह दीपक हमको दिवाली पर अपने जीवन में जलाने हैं, जिससे हमारे रिश्तों में रोशनी भी आएगी और मिठास भी। बीके संगीता बहन ने पारिवारिक बताते हुए कहा कि हमें घर में रहते हुए सबका शुक्रिया करना है और भगवान का भी शुक्रिया करना हैं। भगवान हमें देने वाला है तो हमें उनसे लेना भी हैं। बहनो ने मिलकर बहुत सुंदर गीतों द्वारा सबका मन मोहित किया। सभी बहनों ने शुभ अवसर पर मोमबत्ती जलाकर दिवाली का उत्सव मनाया। सेक्टर -25 की संचालिका बीके अंजना बहन, अरुणा बहन, पार्वती, मधु, उषा, शकुंतला, सोनिया, सत्या, सरोज बहन, कर्मवीर भाई, बलदेव आदि भी उपस्थित रहे। अंत में सभी भाई बहनो ने प्रसाद लिया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक
यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।