नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिला बाल सरंक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज स्लम जागृति ओपन शैल्टर होम पटीकरा में नए साल के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को तिल्लपट्टी, ज्योमेटी बाक्स व नोटबुक वितरित की।
बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाएं : संरक्षण अधिकारी
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 समाप्त होकर अब 2023 नए साल की शुरुआत होने वाली है। नए वर्ष पर हमें बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाएं। इस मौके पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथ खगनवाल ने कहा कि हमें नए साल में ईर्ष्या से परहेज करना है तथा एक दूसरे से मिलकर रहना है। उन्होंने बच्चों को नए साल पर खुश रहने व स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर बच्चों को शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर स्लम जागृति ओपन शेल्टर होम के बच्चों ने डांस व कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समीति के मैम्बर चेतन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गरीमा शर्मा, कमल, मनोज, स्लम जागृति ओपन शैल्टर होम से शशि, रविन्द्र कुमार, पूजा गुप्ता व मनीषा गुप्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान के चुनाव के लिए बैठक 9 को पंचायत भवन में
ये भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन का गेहूं की फसल पर नहीं होगा असर, बंपर पैदावार की संभावना
ये भी पढ़ें : गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : एसडीएम ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों के साथ चिपकाए रिफ्लेक्टर
Connect With Us: Twitter Facebook