आज समाज डिजिटल, पानीपत:
- महाराजा अग्रसेन ने समस्त समाज की भलाई के लिए किए थे कार्य: डॉ अमित गुप्ता।
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि चांसलर एसपी बंसल, प्रो चांसलर निशांत व अंकुश बंसल, वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह व प्रो. वीसी डॉ गुलशन चौहान ने प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर इंजीनियरिंग डीन डॉ. अमित गुप्ता ने छात्रो को महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समुदाय विशेष के लिए नही समस्त समाज के लिए कार्य किए थे।
पशु बलि का कड़ा विरोध
उन्होंने धार्मिक आयोजनों में पशु बलि का पुरजोर विरोध किया था। उन्होंने शोषण व भयमुक्त समाज की स्थापना की थी। हमे उनके आदर्शों पर चलकर देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। इस मौके पर एमबीए डीन डॉ प्रेरणा डाबर, डॉ अनिल लांबा, डॉ रेखा नारंग, डॉ सुनील जावला व डॉ पूनम भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मोहाली एयरपोर्ट का नाम शहीद -ए- आजम सरदार भगत सिंह के नाम पर
ये भी पढ़ें : संस्कारों को जीवित रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य: मुकेश