आरपीएस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम

0
215
Program on cleanliness awareness in RPS
Program on cleanliness awareness in RPS
  • स्वच्छ भारत व ग्रीन भारत के लिए विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय में स्वच्छता को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाते हुए उन्हें हर जगह को स्वच्छ रखने व कूड़ा-कचरा इधर-उधर न डालने का संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए लघु नाटिका व अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहते हुए संदेश दिया कि हम सब को मिलकर ही अपने देश को स्वच्छ बनाना है, इसके लिए हमें स्वयं मिशाल बनकर कहीं भी कूड़ा-कचरा नहीं फैलाना है और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना है। देश के हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने आस-पास कूड़ा-कचरा ना फेंके।

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि स्वच्छता की अहमियत लोगों को पता होने के बाद भी कुछ लोग छोटी-छोटी चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं। जैसे गाड़ी से जाते समय कचरा बाहर फेंक देते हैं, इससे गंदगी फैलती है। गन्दगी के माहौल में न सिर्फ मानव ही बल्कि पशु भी बीमार हो जाते हैं। साफ सफाई हमारे जीवन में बेहद आवश्यक है। इस दौरान बच्चों ने बहुत ही संदेश परक लघु नाटिका व स्वच्छता को लेकर अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अपने देश को स्वच्छ बनाकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस मौके पर विद्वालय के स्टाफ सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : एचआईवी संक्रमित युवक-युवतियों के पुनर्वास के लिए करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक नहीं किया कोई प्रयास

यह भी पढ़ें : सड़क हादसा में 4 की हुई मौत

यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

Connect With Us: Twitter Facebook