- सूरज स्कूल बलाना संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए प्रयासरत :- विजय यादव टुमना
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में नववर्ष के स्वागत को लेकर खूब उमंग रहा। सोमवार को नववर्ष में पहली बार विद्यार्थी बड़े उत्साह से स्कूल को रंग बिरंगे ढ़ंग से सजाया और नववर्ष का गीत, संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने किया।
बच्चों ने किया नववर्ष का रंगारंग स्वागत
इसके बाद बच्चों ने गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मंच पर नाटक के माध्यम से बच्चों ने दहेज प्रथा तथा शिक्षा को संस्कार से जोड़ कला का प्रदर्शन किया। भजन के माध्यम से कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। इसके बाद नृत्य की बारी आई। बच्चों ने मलयालम नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। गांव में आयोजित होने वाले नृत्य से बच्चों ने अपनी परंपराओं की याद दिलाई। विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने कहा कि हमारी संस्था संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए जानी जाती हैं।
स्कूल प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा हमें आने वाले समय की चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उसे पाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए। अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : करनाल में होगा संगीत का बड़ा मुकाबला फिनाले
ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को