नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हरीश कुमार 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आईआईटी, इंदौर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस कांफ्रेंस के लिये उनको विशिष्ट वक्ता के रूप् में आमंत्रित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने प्रोफेसर हरीश को इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विशेष वक्ता के रूप् में हिस्सा लेने के लिए अपनी शुभकमानायें दी और कहा कि विश्वविद्यालय का एक ही लक्ष्य है कि हम समाज की उन्नति में योगदान देने वाले शोध करें। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर हरीश पर्यावरण व मैटीरियल साईंस को लेकर बहुत उम्दा कार्य कर रहे हैं।
कांफ्रेस में विश्व के 20 देशों से अधिक देशों के वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं
प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने शोध में हमेशा पर्यावरण को महत्त्व दिया है। उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय तथा विश्व के महान वैज्ञानिकों के साथ इस आयोजन में पर्यावरण तथा मैटीरियल की चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को सुरक्षित रखना तथा देश को प्रदूषण से बचाना तथा सतत विकास है। बता दें कि इस कांफ्रेस का आयोजन एसईआरबी इंडिया और सीएसआईआर, नई दिल्ली के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कांफ्रेस में विश्व के 20 देशों से अधिक देशों के वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा राज्य से प्रोफेसर हरीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। प्रो. हरीश कुमार ने पर्यावरण व मैटीरियल साईंस पर काफी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके शोध के 5 पेंटेट अभी तक पब्लिश हो चुके हैं। और इसी उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में आमंत्रित किया गया।
ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध
ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त
ये भी पढ़ें : खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत
ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन