
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनने का गौरव हुआ प्राप्त
(आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को सौंपा गया है। यानि की अब प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी रेवाड़ी की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर की नई कुलपति होेंगी। राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने दीप्ति धर्माणी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। दीप्ति धर्माणी वर्तमान में भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति भी है।
इस नियुक्ति के साथ प्रो. दीप्ति धर्मार्णी को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ है। इससे पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के जेनेटिक्स विभाग अध्यक्ष एवं प्रोफेसर जेपी यादव को अप्रैल 2022 में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी का कुलपति बनाया गया था।
4 पुस्तकें लिख चुकी है प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी
प्रो. धर्माणी का शैक्षणिक, शोध व प्रशासनिक अनुभव लगभग 39 वर्षों का है। वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभागाध्यक्ष, डीन, निदेशक से लेकर कार्यकारी परिषद एवं शैक्षणिक परिषदों की सदस्य तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं। वे अब तक चार पुस्तकों की लेखिका रही हैं। उनके मार्गदर्शन में 30 से अधिक शोधार्थी पीएचडी व एमफिल कर चुके हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएचडी और उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें : Wakf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल को अमानतुल्लाह खान ने दी चुनौती