Prof. Tankeshwar Kumar : हकेवि में स्वदेशी वस्तुओं की दो दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन

0
141
प्रदर्शनी के दौरान कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व अन्य।
प्रदर्शनी के दौरान कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व अन्य।
  • कुलपति बोले स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने पर गर्व होना चाहिए

Aaj Samaj (आज समाज), Prof. Tankeshwar Kumar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
युवा किसी भी राष्ट्र की प्रगति में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रमुख कारक होते हैं। युवा जब किसी विशेष अभियान को लेकर चलते हैं तो उसके वांछित परिणाम अवश्य आते है।

वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे वोकल फॉर लोकल अभियान को सफल बनाने में भी युवा अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए जरूरत है कि हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें तथा जनसाधारण को भी इनके प्रयोग हेतु जागरूक करें। भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

कोरोना काल इस बात का साक्षी है कि विदेशों में भी भारत में निर्मित दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का प्रयोग किया गया, जिससे असंख्य लोगों का जीवन बचाने में सफलता मिली। यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने जिला महेंद्रगढ़ खादी ग्रामोद्योग कार्यकर्ता संघ के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए।

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने पर हमें गर्व होना चाहिए तथा स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन के निदेशक प्रो. आशीष माथुर सहित समस्त टीम के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। प्रो. आशीष माथुर ने इस अवसर पर कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उनके नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार हेतु संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी प्रेम व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु यह आयोजन हर साल नियमित रूप से किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय के सहभागियों को सहज ही खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook