Prof. Tankeshwar Kumar : रावण दहन के बाद हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज तिलक

0
174
 भगवान श्री राम को तिलक करते हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
 भगवान श्री राम को तिलक करते हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
  • हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया कलाकारों को सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज),Prof. Tankeshwar Kumar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर बीती रात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज तिलक किया गया । इस दौरान हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि रहे तथा अध्यक्षता नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन रीना बंटी ने की।

रावण दहन के बाद मंगलवार देर रात गुरु वशिष्ठ के द्वारा भगवान श्री राम का राज तिलक किया गया। उसके बाद आए हुए सभी अतिथियों ने भगवान राम को तिलक कर आशीर्वाद लिया एवम् उसके बाद महाआरती करने के बाद सभी कलाकारों एवम सदस्यों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र बंटी ने सभी कलाकारों, सदस्यों व दर्शकों का रामलीला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर लक्ष्मीनारायण सैनी, जोगेंद्र सेठ, पुरुषोत्तम सेठ, दीपू सिंगला, दीपक गुप्ता, हरिसिंह यादव, डॉ. विष्णु, शुभम तिवारी, लकी वशिष्ठ, कार्तिक रोहिल्ला, गुजरात सैनी, रवि यादव, राहुल यादव, कुलदीप शर्मा, तपेश शर्मा, कुलदीप खन्ना, कपिल सैनी, प्रकाश, गगन सैनी, जोगिंदर सेठ, अजय गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, सुरेश शर्मा, मुकेश सैनी, हरिशंकर कौशिक, ललित तंवर एडवोकेट, सुरेंद्र बंटी, भगवान दास सैनी, विजय, संदीप यादव, मोई गुर्जर, कर्म खन्ना सहित सभी सदस्य, कलाकर व काकी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook