Aaj Samaj (आज समाज), Prof. Tankeshwar Kumar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बी.टेक. इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विद्यार्थियों के लिए प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 43 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डब्ल्यू पीसीएफ के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा ने की।
-पीपीटी के विद्यार्थियों के लिए शुरु हुआ विशेष अवार्ड
विश्वविद्यालय के कुलति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग पेंटिंग से प्रिंटिंग की तरफ स्थानांतरित हो रहा है। थ्री डी प्रिंटिग से निर्मित जैविक अंग जीवविज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभा रहे हैं। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
प्रो. कमल चोपड़ा ने बताया कि हकेवि व ऑफसैट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए) के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उत्कर्ष दुबे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष दुबे को प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर खिताब के साथ 25000 रूपये का नकद पुरस्कार व बी.आर. चौधरी गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. कमल चोपड़ा ने प्रिंट इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक का उपयोग किसी भी उद्योग के लिए महत्त्वपूर्ण होता है और आज के समय में प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का क्षेत्र रोजगार की भरपूर संभावनाएं लिए हुए आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह, विभाग के सहायक आचार्य संदीप बूरा सहित सभी शिक्षकों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में अनुभव, सुनील कुमार जोशी, बिजेंद्र पाल सिंह, शम्मी मेहरा, अनिल कुंडू ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. सुमन कुमारी ने किया।
यह भी पढ़े : Benefits Of Government Schemes : मेले में 120 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook