Aaj Samaj, (आज समाज),Prof. Tankeshwar Kuma,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में हिंदी विभाग के सौजन्य से ‘शीतल जल सेवा‘ शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी महापुरुषों को अपना प्रेरणा स्त्रोत मान अपने जीवन में सेवा को एक अभिन्न अंग के रूप में धारण करें।
विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने नई शिक्षा नीति एवम् भारतीय ज्ञान परम्परा से सेवा को जोड़ते हुए कहा कि गुण संपन्न, सामाजिक दायित्व के निर्वहन का बोध रखने वाला व्यक्तित्व निर्माण करना ही नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस पुनीत आयोजन के लिए बधाई दी।
विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीर पाल सिंह यादव ने सेवा के महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया।
उन्होंने कहा कि सेवा ही मानवमात्र का वह गुण है जो उसे इस धरा पर सबसे अलग और श्रेष्ठ बनाता है। मानव की यही भावना उसका मूल है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता व अंग्रेजी एवं विदेशी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।
Connect With Us: Twitter Facebook