Prof. Ram Bilas Sharma: चरणसिंह, राव व स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

0
322
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा
  • पूर्व शिक्षा मंत्री ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल एवं पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को भी भारत रत्न देने का किया अनुरोध

Aaj Samaj (आज समाज), Prof. Ram Bilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं मशहूर कृषि वैज्ञानिक डा. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न देने का अनुरोध किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वालों को देश का सर्वोच्च सम्मान देकर उनका मान-सम्मान बढ़ाया है। इसी प्रकार उन्हें भैरों सिंह शेखावत एवं चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न मिलना चाहिए, क्योंकि इन दोनों ने भी देश के कमेरे वर्ग किसानों के हित में काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी तथा बिहार के पूर्व सीएम करपूरी ठाकुर को भी हाल ही में यह सम्मान दिया है तथा इससे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता देश-विदेशों में और ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राममंदिर की स्थापना कर देश को एकसूत्र में पिरोया है और उनके करिश्माई नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। उनकी जनकल्याणकारी नीतियों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है।

यह भी पढ़ें  : OPS Sankalp Maharally : 11 फरवरी 2024 रविवार को जींद में होगी ओपीएस संकल्प महारैली

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

Connect With Us: Twitter Facebook