Production Linked Initiative के कारण चीन से घटा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का आयात

0
229
Production Linked Initiative 
प्रोडक्शन लिंकड इनिशिएटिव से चीन से घटा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का आयात।

Aaj Samaj (आज समाज), Production Linked Initiative, नई दिल्ली: भारत में चीन से इलेक्ट्रॉनिक सामान के आयात में गिरावट आई है। 2022-23 में बीजिंग से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, इंटीग्रेटेड सर्किट और सोलर सेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के आयात में कमी दर्ज की गई है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव ( जीटीआरआई) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में आयात में गिरावट केंद्र सरकार की योजना प्रोडक्शन लिंकड इनिशिएटिव (पीएलआई) की वजह से आई है।

  • केंद्र सरकार ने 2020 में की थी पीएलआई की लॉन्चिंग
  • घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना व बिल कम करना मकसद

सरकार ने मार्च 2020 में इस योजना की लॉन्चिंग की थी। घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात बिल को कम करने के लिए सरकार की की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई थी। जीटीआरआई की रिपोर्ट में भारत की इस पहल का साफ असर दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन से आयात में आई गिरावट के बावजूद भारत चीनी सामान का सबसे बड़ा आयातक रहा है। अब भी भारत चीन के विभिन्न सामानों पर निर्भर है। 2022-23 में चीन से भारत का कुल आयात लगभग 91 बिलियन अमेरिकी डालर तक पहुंच गया।

2021-22 में यह 94.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने लिथियम आयन बैटरी के आयात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज गई की है। देश में पिछले वित्त वर्ष में लिथियम-आयन बैटरी का आयात लगभग 96 फीसदी बढ़कर 2.2 बिलियन अमरिकी डॉलर हो गया है। तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते ये वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा चीन से मशीनरी, रसायन, स्टील, पीवीसी राल और प्लास्टिक के आयात में वृद्धि शामिल है।

बिक्री के आधार पर कंपनियों को दिया जाता है इंसेंटिव

योजना के अंतर्गत केंद्र कंपनियों को भारत में बने प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर इंसेंटिव देता है। जीटीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में लैपटॉप और पीसी का आयात 23.1 फीसदी कम होेकर 4.1 अरब डॉलर हो गया। वहीं मोबाइल फोन का आयात 4.1 फीसदी घटकर 85.7 करोड़ डॉलर रह गया है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड सर्किट का इनबाउंड शिपमेंट 4.5 फीसदी कम होकर 4.7 अरब डॉलर रह गया है।

2022-23 में यूरिया और अन्य उर्वरकों का आयात 26 फीसदी कम होकर 2.3 अरब डॉलर रह गया। जीटीआर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021-22 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष में चिकित्सा उपकरणों का आयात भी 13.6 फीसदी घटकर 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया है। इसके अलावा सोलर सेल, पुर्जे, डायोड का आयात 2022-23 में 70.9 फीसदी घटकर 1.9 अरब डॉलर रह गया।

यह भी पढ़ें  Cyclonic Storm Update: ‘मोचा’ के कारण पश्चिम बंगाल में 9 लोगों की मौत, मिजोरम में बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें 16 May Covid 19 Update: कोरोना संक्रमण के 656 नए केस, एक्टिव कम होकर 13,037 रहे

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

Connect With Us: Twitter Facebook