Aaj Samaj (आज समाज),Product Advertisement Contest,पानीपत : जी.टी.रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में बी.कॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोडक्ट एडवरटाइजमेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज का युग विज्ञापनों का युग है इसमें वही निर्माता अपनी वस्तु बेचने में सफल होता है जो अपनी वस्तु को ग्राहकों को विज्ञापन के माध्यम से दिखाता है बिना विज्ञापन से कोई भी व्यवसाय प्रतियोगिता में खड़ा नहीं रह सकता इसलिए विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, ताकि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वे अपनी प्रतिभा को निखार सके।
इस प्रतियोगिता में बी.कॉम फाइनल ईयर के लगभग 10 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है तथा वे अपना आत्म-विश्लेषण कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में व्यावसायिक ज्ञान की वृद्धि होती है। इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रो. ज्योति और प्रो.रुचिका बत्रा के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान शिवानी शर्मा, द्वितीय स्थान अंजली, तृतीय स्थान नेहा तथा करन मित्तल एवं इशिका शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।