मनोज वर्मा, कैथल:
Procession On Hanuman Birth Anniversary : आज विश्व हिंदू परिष्द व बजरंग दल कैथल द्वारा शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में एक शोभा यात्रा निकाली गई। विहिप के जि़ला मंत्री गोपाल भट्ट ने बताया की, संगठन द्वारा इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निक़ालने की शुरुआत की गई है। जिसे अगले वर्ष से शहर की सभी संस्थाओं के सहयोग से एक बड़ा आयोजन व विशाल शोभा यात्रा निकाली ज़ाया करेगी।
शोभा यात्रा का लोगों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा द्वारा किया गया स्वागत (Procession On Hanuman Birth Anniversary)
इस वर्ष भी शोभा यात्रा में संत ईश्वर दास जी, श्री नीलकंठ कावड़ सेवा संघ, गौ रक्षा दल क़ैथल, जन विकास पूर्वांचल समिति क़ैथल व अन्य समाजसेवियों का सहयोग मिला। यात्रा को प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रगुप्त गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा श्री नीलकंठ मंदिर चंदाना गेट से शुरू होकर भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, पुराने बस स्टैंड व पेहोवा चौक से होते हुए कमेटी चौक पर सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा में राम दरबार, हनुमान जी व भगवान शंकर की झांकी बग्गियों पर विराजमान थी। यात्रा में विशेष रूप से सभी हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए हनुमान जी के भजनो पर थिरकते हुए भाव विभोर हो रहे थे। (Latest Kaithal News) शोभा यात्रा का लोगों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा में ये सभी रहे मौजूद (Procession On Hanuman Birth Anniversary)
यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के जि़लाध्यक्ष चंद्र्भान मित्तल, प्रीतम, श्याम बंसल, राजेश कुमार, नीलकंठ संस्था के प्रधान कृष्ण, गौ रक्षा दल के सदस्य हरपाल, दीपक बुरा, बजरंगदल के जि़ला संयोजक अशोक कुमार, यात्रा संयोजक मुकेश कुमार, कुशल, भवेश गुलाटी, सुमित वर्मा,नवरत्न गुप्ता व अभिषेक मौजूद रहे।