Aaj Samaj (आज समाज), CET Group 56- 57,करनाल,इशिका ठाकुर : आज करण नगरी करनाल में हजारों की संख्या में सारे के सारे हरियाणा से बेरोजगारी की मार को झेल रहे CET GROUP 56 – 57 वाले बेरोजगार युवा अपनी मांगों के साथ बेरोजगारों की बारात के आयोजन में करनाल में इकठ्ठा हुए और शहर में मार्च किया ताकि, कुंभकर्ण रूपी नींद में सो रही सरकार को नींद से जगाया जा सके. ये बारात पिछले हफ्ते 13 अप्रैल को ही जींद में भी निकाली थी

नवीन जय हिंद ने कहा कि आज करनाल में CET GROUP 56- 57 वाले बेरोजगारों ने अब मन बना लिया है कि जब तक सरकार हमारी आवाज और मांगे नहीं मानती है जब तक इसी तरीके से अब हर हफ्ते इसी प्रकार की बेरोजगारों की बारात का आयोजन लगातार हर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ना होने तक किया जाएगा और अब युवा यही रुकने का काम नहीं करेगा 56- 57 वाले बेरोजगार युवा तो अब मांग ना मानने पर हरियाणा के पूर्व CM माननीय खट्टर के खिलाफ लोकसभा का पर्चा और मननीय नायाब सिंह सैनी के खिलाफ विधानसभा का पर्चा भरेंगे और हर गांव शहर और कस्बे में जाकर हम हजारों भाई बहन अपने बेरोजगार लोकसभा प्रत्याशी और बेरोजगार विधानसभा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे और साथ में सभी को यह भी बताएंगे की वोट धर्म और जाति के नाम पर नहीं देना.

अपना वोट देना है रोजगार के नाम पर क्योंकि युवा को पिछले 5 साल से हरियाणा सरकार ने रोजगार नहीं दिया,क्योंकि CET Group 56 – 57 के पर्चे तो ये युवा दे चुके लेकिन इनको इनका रिजल्ट और जॉइनिंग नहीं दी गयी तो अब भी अगर सरकार इनकी जॉइनिंग और रिजल्ट नहीं देती है तो निश्चित रूप से ये युवा नायाब सिंह सैनी और खट्टर के विधानसभा और लोकसभा जॉइनिंग पर रोक लगाने का काम करेंगे, क्योंकि बच्चे वास्तव में बहुत परेशान हो चुके हैं क्योंकि पिछले 4 साल से हरियाणा में सरकारी पक्की भर्तियों का अकाल पड़ गया है पिछले 4 साल से कोई भी पक्की भर्ती नहीं हुई है.यहां तक कि पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले 10 साल से लंबित है जिसको सरकार ने CET Group 56- 57 में शामिल कर दिया और उसका पेपर भी 6 और 7 अगस्त को हो चुका है लेकिन अभी तक उसका फाइनल रिजल्ट नहीं निकाला गया है .जिसका इंतजार करते करते बच्चे जवानी से बुढापे की ओर कदम रख रहे हैं .

ये बुरा हाल CET GROUP 56 – 57 वालों का इतने सालों से हो रहा है लेकिन हरियाणा सरकार गहरी नींद में सोई हुई है.हरियाणा राज्य के बेरोज़गारी दर के आंकड़े किसी से छुपे नहीं हैं.ये आंकड़े जग जाहिर हैं.देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों ने हरियाणा को बेरोजगारी में पिछले कई साल से लगातार नम्बर 1 बताया है जो हरियाणा राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही CET GROUP 56- 57 वाली बेटियाँ आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वज़ह से हजारों की संख्या में हर जगह सडकों पर आकर सरकार को जगाने के लिए अपनी आवाज को लेकर आम जनता के बीच में आ रही हैं और अपनी समस्याओं को बता रहीं हैं

बेरोजगारों की बारात में बेरोजगारों द्वारा रखी गई मांगे :

सरकार जल्दी से जल्दी सभी भर्तियों को कोर्ट से बाहर निकालने का काम करे 56 – 57 वाली भर्ती में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पीड़ित हैं….जैसा कि आप सभी को ज्ञात है 1037 LPA जो कि CET GROUP 56 57 से संबंधित है इसकी तारीख 22 अप्रैल 2024 को लगी है तो उस दिन सरकार अच्छे से पैरवी कर के इस तारीख पर ही इस भर्ती को पूरा करे क्योंकि 13 तारीखें पहले भी लग चुकी हैं तो इन मेहनती बच्चों को 22 April को जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के कहे अनुसार library में 15 15 घण्टे पढ़ने का काम किया था उनको उनकी मेहनत का हक नियुक्ति पत्र के रूप में देकर अदा करे ताकि वे इस बेरोजगारी रूपी राक्षस से छुटकारा पा सकें

जिन भर्तियों का पेपर हो चुका जैसे CET GROUP 56- 57 भर्ती ये लगातार कोर्ट में फसी हुई हैं इनकी Socio Economic वाले Case की तारीख 23 April को लगी है तो उसी दिन इस केस की पैरवी भी अच्छे से कर के इस भर्ती को कोर्ट से बाहर निकालने का काम करे और फिर जल्दी ही नयी recruitment भी निकाली जाये.

खट्टर साहब ने 31 December 2023 तक 60000 भर्तियों का वायदा किया था लेकिन वो अपने इस वायदे से पीछे हटे.फिर उन्होने हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत, हरियाणा की विधानसभा में 29 Feb 2024 तक 29000 नौकरियां देने का वायदा किया लेकिन फिर से वो अपनी बात से पीछे हट गए.उन्होंने फिर कहा कि 56- 57 ग्रुप की और C GROUP की बाकी भर्ती D से पहले करेंगे लेकिन वो फिर से अपनी बात से पलट गए और अब नायब सैनी साहब तो रोजगार पर बात ही नहीं कर रहे,क्या सारी हरियाणा की जनता धर्म और जाति के नाम पर Vote दे.क्या हमे अपनी मेहनत का हक नहीं मिलना चाहिए.क्या सरकार हमे रोजगार उपलब्ध नहीं करा सकती.क्या पूर्व सी एम के बयानों की कोई कदर नहीं है

पुलिस की भर्ती में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिले, यह उनकी मुख्य मांगे हैं.

बेरोजगारों की बारात में दूल्हा बने जितेंद्र ने बताया कि वह पलवल के रहने वाले हैं जो करनाल में पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप डी का रिजल्ट आ चुका है जिसमें उसकी नौकरी लग चुकी है लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा उनकी जॉइनिंग नहीं की गई, इस के विरोध में वह आज बेरोजगारों की बारात में शामिल होने के लिए आए हैं और दूल्हा बने हैं वह सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द उन जैसे हजारों युवाओं को जॉइनिंग दी जाए.

Connect With Us : Twitter Facebook