Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू

0
95
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू

हिसार एयरपोर्ट से विमान संचालन का लाइसेंस मिल चुका लाइसेंस
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से जल्द ही विमान उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया की ओर से विमान संचालन का लाइसेंस मिल चुका है। अब एयरपोर्ट पर रात में विमान उतारने की अनुमति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस मिल गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब अगला लक्ष्य नाइट लैंडिंग की अनुमति लेना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एएआई) हिसार एयरपोर्ट पर अपना प्रोजेक्ट आॅफिस भी स्थापित कर रही है, इससे कार्यों में और तेजी आएगी। विपुल गोयल ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन से हिसार एक इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरेगा। अब हरियाणा का यह नया हवाई अड्डा प्रदेशवासियों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए तैयार है। यह विकास की नई उड़ान है, जो हरियाणा को प्रगति के नए क्षितिज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

5 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान

नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट की शुरूआत से न केवल राज्य की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। व्यापार, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने में यह एयरपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।

एएआई संभालेंगी संचालन और रखरखाव का जिम्मा

इस एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव एएआई की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 503 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस को एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें : Haryana Assembly Budget Session: कल हरियाणा का बजट पेश करेंगे सीएम नायब सैनी