Process of recruitment of coach and supervisor for sports nursery started:खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर की •ार्ती की प्रक्रिया शुरू हुई

0
186
खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर की •ार्ती की प्रक्रिया शुरू हुई
खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर की •ार्ती की प्रक्रिया शुरू हुई

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब में युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित की जाने वाली खेल नर्सरी के लिए कोच और सुपरवाइजर की •ार्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी महीने शारीरिक और कौशल परीक्षण होंगे। 286 पदों के लिए यह प्रक्रिया 7 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। इन खेल नर्सरियों के जरिए सरकार एक तो युवाओं को नशे से दूर रखना चाहती है दूसरा पंजाब के खाते में खेल प्रतियोगिताओं में दूसरे राज्यों की तरह मेडल लाने की •ाी तैयारी है।

वि•ााग के सूत्रों ने बताया कि आवेदकों को खेल के हिसाब से बुलाया गया है। आवेदकों को खाने-पीने की कोई चीज नहीं दी जाएगी। उन्हें सेंटर पर अपनी पानी की बोतल और खाने का सामान खुद लाना होगा। वि•ााग की तरफ से इस दौरान क्रिकेट, फेंसिंग, जिमनास्टिक, किक बाक्सिंग, रोइंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, वुशु, जूडो, वेटलिफ्टिंग,, बास्केटबॉल, हॉकी, रेसलिंग, हैंडबाल, साइकिलिंग, लान टेनिस, कबड्डी खेल के लिए कोच रखे जाने हैं। टेस्ट की प्रक्रिया मोहाली के सेक्टर-78 स्टेडियम में होगी।

•ार्ती प्रक्रिया पंजाब एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन के माध्यम से आउट सोर्स पर की जा रही है। इसमें सेवाकाल 3 साल या इससे अधिक समय का रहेगा। हालांकि, हर एक साल के बाद परफार्मेंस चेक की जाएगी। उसी आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। पंजाब के युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सरकार ने वर्ष 2023 में खेल नीति बनाई थी। उसी के मुताबिक अब खेल नर्सरी स्थापित करने की दिशा में काम शुरू हुआ है। वैसे तो पूरे राज्य में एक हजार के करीब खेल नर्सरी स्थापित की जानी हैं। पहले चरण में 250 खेल नर्सरी बनाई जाएंगी। इनमें 45 ग्रामीण व 205 शहरी एरिया में होंगी।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.