Aaj Samaj, (आज समाज), Process of legalization of illegal colonies,करनाल, 24 अप्रैल, इशिका ठाकुर : नगर निगम करनाल द्वारा 11 कॉलोनियों को वैध करने के प्रस्ताव पर विचार करते हुए मंडल आयुक्त करनाल डॉ. साकेत कुमार ने सोमवार को शहर की इन कॉलोनियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वैधता के नियमों को ध्यान में रखकर इन कॉलोनियों का निरीक्षण किया और जिला राजस्व अधिकारी व डीडीपी से इस संबंध में जानकारी ली।
वैधता के नियमों को ध्यान में रखकर किया जा रहा कॉलोनियों का निरीक्षणः मंडल आयुक्त
मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार ने सबसे पहले कैथल रोड की बाला जी कॉलोनी का निरीक्षण किया, इसके बाद गोगडीपुर रोड पर स्थित हकीकत नगर, गोगडीपुर रेलवे पुल से अनाज मंडी की ओर आने वाले रोड पर स्थित आनन्द विहार, मंगल कॉलोनी , डीआरपी कॉलोनी, मेरठ रोड पर स्थित विकास कॉलोनी, सैक्टर 32 में राधा स्वामी वाटिका, बुढ़ा खेड़ा, आर.के पुरम इत्यादि कॉलोनियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि नगर निगम ने 11 कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव उनके पास भेजा है। इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इसी के चलते इन कॉलोनियों का निरीक्षण किया गया। कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़कों, सीवरेज व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को जांचा गया। इस निरीक्षण के दौरान जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जिला नगर योजनाकार गुंजन तथा डीडीपी कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक
Connect With Us: TwitterFacebook