Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

0
129
हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

रघुबीर कादियान के बयान पर भाजपा विधायकों ने किया हंगामा
स्पीकर ने मामले को किया शांत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी। सत्र के दूसरे दिन भी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। कार्यवाही के शुरू होते ही कांग्रेस विधायक द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया।

रघुबीर कादियान ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर कटाक्ष किया। कादियान ने कहा कि यहां बिल्ली के भाग्य से छीका टूट गया। इस पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने विरोध किया। इसके बाद स्पीकर ने सभी को शांत कराया। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विरोध जताया। हुड्डा बोले कि ये सदन चलाना चाहते हैं कि नहीं? अगर ये बोलेंगे तो हम भी ऐसे ही हंगामा करेंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके