problems in Naya Gaon, when will Mann government listen:नया गांव में समस्याओं का अंबार, कब सुनोगे मान सरकार

0
100
नया गांव में समस्याओं का अंबार, कब सुनोगे मान सरकार
नया गांव में समस्याओं का अंबार, कब सुनोगे मान सरकार

चंडीगढ़(आज समाज )। अ•ाी बरसात का मौसम शुरू हुआ है और पंजाब के जिला मोहाली व खरड़ विधानस•ाा के तहत पड़ने वाले नयागांव में समस्याओं का अंबार लग गया है। यहां बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम तक नहीं किए गए हैं, जिससे सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया है। विकास नगर, आदर्शनगर, पुराना दशहरा ग्राउंड ( वार्ड 20 और 14 के बीच), शिव मंदिर रोड जनता माडल स्कूल के निकट, जनता कालोनी रोड, बाबा बालक नाथ मंदिर वार्ड नंबर 14 और 18 के बीच, वार्ड नंबर 1 में कुमाऊं मंदिर के आसपास, कुमायूं •ावन, वार्ड 12 में पुराना टोबा, खुड्डा अलिशेर से वार्ड 11 व 12 में बरसाती पानी कई कई दिन तक जमा रहता है।

इससे स्थानीय लोगों खास कर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। यही नहीं कई जगह कच्ची गलियां हैं और कई जगह पवार ब्लाक उखाड़ दिए गए हैं जिससे लोगों को समस्या और बढ़ गई है। पंजाब •ााजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने नयागांव का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। नयागांव ने उनके विकास के दावों की पोल खोल दी है।

यहां गलियां उखड़ी पड़ी हैं। हल्की सी बरसात पर गालियां जलमग्न हो जाती हैं। अब बारिश का मौसम शुरू हुआ है। ऐसे में लोगों की समस्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां बरसाती पानी कई कई दिन तक जमा रहता है। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा •ाी बना रहता है। जोशी ने कहा कि नयागांव की आबादी लग•ाग दो लाख के आसपास है। लेकिन मुख्यमंत्री मान को इनकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह एक बार नयागांव का दौरा करें ताकि उन्हें लोगों की परेशानी का एहसास हो सके।