Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधान: उपायुक्त

0
126
Problems arising in Samadhan Camp should be resolved on priority Deputy Commissioner
समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त मुनीश शर्मा।
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाईन जुडक़र समाधान शिविरों की करी समीक्षा

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि समाधान प्रकोष्ठ पर अपलोड की गई शिकायतों का समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। विभागीय स्तर पर यदि कोई मुख्यालय पर समाधान होना है तो वे स्वयं विभागाध्यक्ष से समाधान करते हुए शिकायत निवारण कर परिवादी को राहत पहुंचाएंगे। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जनता के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल समाधान शिविर में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाईन जुडकऱ सभी जिलों के समाधान शिविरों की समीक्षा की और शिकायतकर्ताओं से सीधी बात भी की। डीसी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल की समीक्षा की और इस दौरान आये लोगों की समस्याओं को सुनते हुए शिकायत का निदान किया। सोमवार से प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष भी समाधान शिविर में उपस्थित रहेंगे।

शिविर के दौरान ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व अन्य ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाई गई

डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। शिविर के दौरान ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व अन्य ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाई गई। उन्होंनेे कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित हो कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ अपना दायित्व निभा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विभाग से सम्बंधित आने वाली शिकायतों का समाधान तत्परता से किया जाए। किसी भी रूप से शिकायतें लंबित ना हो इसके लिए अधिकारी सजगता से कार्य करें। समाधान शिविर के दौरान जहां लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई वहीं अधिकारियों को आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, नगराधीश आशीष सांगवान, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा, जिला बागवानी अधिकारी अरूण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. चंद्रभान सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Bigg Boss 18 : रजत दलाल और चाहत पांडे के रोमांटिक डांस ने बिग बॉस 18 में नई लव स्टोरी की अफवाहों को हवा दी