आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Pro-Tennis League 2021: प्रो-टेनिस लीग का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आरके खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है। प्रो-टेनिस लीग (Pro-Tennis League 2021) 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा होंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्टजेनेरेशन, महिला, और एक्स-प्रो।
प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी, जहां 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे। प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था। उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप-विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।
प्रो-टेनिस लीग 2021 (Pro-Tennis League 2021) की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकीभांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमनदहिया, करणसिंह, प्रेरणा भांबरी और रियासच देव जैसे नाम चीन खिलाड़ी शामिल होंगे।
Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव
Pro-Tennis League 2021 की नीलामी में इन पर रहेगी नजर
1. यूकीभांबरी
यूकीभांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन शिप जीता था। ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था, और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था। इन्होंने डेविसकप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
2. रामकुमार रामनाथन
रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है। ऐस में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे।
3. अर्जुन काधे
अर्जुन काधे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे। ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।
4. साकेत मायनेनी
साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लियाथा, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है।
5. नीतिन कुमार सिन्हा
नीतिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।
6. करण सिंह
करण सिंह ने आईटीएफ मेन्स के बहुत सारे टूर्नामेंट में भाग लिया है और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं।
7. अमनदहिया
अमनदहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किए हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी अपने नाम किए हैं।
8. निशांतदबास
निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूर्नामेंट के रनर अप रहे हैं।
9. प्रेरणाभांबरी
प्रेरणाबंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है।
10. सांई समिठा
सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है।
इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नजर रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन स खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे।