Pro. Tankeshwar Kumar : ऑस्ट्रेलिया में एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज के सदस्यों से हकेवि कुलपति ने की मुलाकात

0
259
एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों से मुलाकात करते प्रो. टंकेश्वर कुमार।
एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों से मुलाकात करते प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Pro. Tankeshwar Kumar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया में हरियाणा के नागरिकों के संगठन एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया से भी मुलाकात की।

यह संगठन ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणा के लोगों को जोड़ने और हरियाणा की परंपराओं, संस्कृति को सजोते हुए हरियाणा के त्यौहारों को मनाती है।हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार 20 सदस्यीय दल के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, ब्रिस्बेन और सिडनी विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात के दौरान हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इससे युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और स्वावलंबन में सहायता मिलेगी

सिडनी में प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार तकनीकी संस्थान टीएएफई और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी में भी गए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा सिंह ने कुलपति से बातचीत की, कि किस तरह से संगठन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हरियाणा के युवाओं को हरियाणा में प्राइवेट ट्यूशन सेंटर की तरह टेक्निकल ट्रेनिंग दे सकता है। इससे युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और स्वावलंबन में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Shiva Temple में अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर खून डालने से ग्रामीण नाराज

यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook