Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं : प्रो. राजबीर सिंह

0
721
Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

संजीव कौशिक, रोहतक:
खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, मानसिक और शारीरिक तौर पर मबजूत करते हैं। सर्वागीण विकास में खेल की अहम भूमिका है। इसलिए यह जरूरी है कि हर विद्यार्थी किसी न किसी एक खेल से जुड़े। यह उद्गार आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए व्यक्त किए।

खेल महत्ता पर डाला प्रकाश Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। मेहनत के साथ अनुशासन भी जुड़ जाए तो सफलता मिलनी तय है। खेल अनुशासित जीवनशैली की नींव को सुदृढ़ करते हैं, ऐसा कुलपति का कहना था।

कैंपस स्कूल को दी बधाई Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर इस दो दिवसीय 38वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कैंपस स्कूल को बधाई दी। उन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर भी इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। डा. शरणजीत कौर ने विद्यार्थियों से खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई हाउस प्रथम Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

इस खेलकूद प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई हाउस प्रथम रहा तथा सुभाष चंद्र बोस हाउस रनर अप रहा। सीनियर बॉयज में अशलेश तथा जूनियर बॉयज में अमन बेस्ट एथलीट बने। सीनीयर गलर्ज में लक्षिता तथा जूनियर गलर्ज में पायल बेस्ट एथलीट चुनी गई।

प्रतियोगिता जीतने पर चला बधाई का सिलसिला Pro. Rajbir Singh Statement Regarding Annual Sports Competition

प्रारंभ में यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने स्वागत भाषण दिया तथा इस खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित की गई खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी। डा. किरणदीप दलाल तथा विवेक कौशल ने खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का समन्वयन किया।
मनोज हुड्डा, पवन नांदल तथा केएस राठी ने खेल गतिविधियों का संचालन एवं समन्वयन किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।