Punjab Breaking News : खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी का ऐलान

0
98
Punjab Breaking News : खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी का ऐलान
Punjab Breaking News : खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी का ऐलान

अमृतपाल सिंह के साथ सांसद सर्बजीत सिंह ने माघी के अवसर पर मुक्तसर में की घोषणा

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुक्तसर में माघी के अवसर पर होने वाली सियासी कॉन्फ्रेंस के दौरान आज एक नए राजनीतिक दल का जन्म हुआ है। यह राजनीतिक दल खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की अध्यक्षता में बनाया गया है। अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। इस बीच उनकी अनुपस्थिति में उनके साथी और फरीदकोट से सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने आज नए दल का ऐलान किया। दल का नाम अकाली दल वारिस पंजाब दे रखा गया है। पार्टी चलाने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।

इसलिए महत्वपूर्ण है आज का दिन

पिछले कई दशकों से माघी का दिन और श्री मुक्तसर साहिब में लगने वाला मेला जहां श्रद्धा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है वहीं इसके बहुत सारे सियासी मायने भी हैं। कई राजनीतिक पार्टियों का जन्म इसी स्थान से इस दिन हुआ है। इसी के चलते आज अमृतपाल के करीबियों ने पार्टी के ऐलान के लिए पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ रैली का आयोजन किया।

अमृतपाल सिंह अकाली दल के लिए चुनौती

अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी बनना सबसे बड़ी चुनौती शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए है, क्योंकि अकाली दल खुद को सबसे बड़ पंथ हिमायती कहता है। साल 2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं और राम रहीम को माफी देने के मुद्दे पर अकाली दल का ग्राफ तेजी से गिरा है। पंथक वोट बैंक अकाली दल से दूर हुआ है।

पिछले दिनों सुखबीर बादल ने साधा था निशाना

पिछले दिनों अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की। यहां तक कि किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हो रहे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत

ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ