Pro Kabaddi League 2019 – U Mumba’s second consecutive win: प्रो कबड्डी लीग 2019- यू मुम्बा की लगातार दूसरी जीत

0
372

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2019 के सातवें सीजन में गुरुवार को सिर्फ एक ही मैच हुआ। इस मुकाबले में यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को 39-33 से पराजित कर दिया। यू मुम्बा की यह लगातार दूसरीज जीत है जबकि हरियाणा स्टीलर्स ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। चार अक्तूबर को हुए मुकाबले में उसे तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ 32-52 से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
ग्रेटर नोयडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इस मैच में यू मुम्बा के अजिंक्य कापरे शीर्ष रेडर रहे। उन्होंने 16 में से 9 रेड प्वाइंट हासिल किए। शीर्ष डिफेंडर में भी यू मुम्बा ने बाजी मारी। उसके कप्तान फजन अत्राचली ने 11 में से 8 टैकल प्वाइंट बनाए। वह प्रो कबड्डी लीग में 300 टैकल प्वाइंट बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं।
इस सीजन का 130वें मुकाबले था। इस टूर्नामेंट में अब लीग स्टेज के सिर्फ 2 मैच बचे हैं। एक शुक्रवार को दिल्ली दबंग और यू मुम्बा में होना है जबकि दूसरा यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स में खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले शुरू होंगे।