Pro Kabaddi 2019: UP Yoddha defeated runner-up Gujarat Fortunegiants of last season: प्रो कबड्डी 2019: यूपी योद्धा ने पिछले सत्र के उपविजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को हराया

0
271

यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यूपी योद्धा और गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स के मुकाबले में यूपी टीम ने नितीश कुमार (4 टेकल अंक) और सुमित (5 टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों 6 रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा। इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है।