Pro-democracy protesters in Hong Kong again on the streets: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर

0
219

हांगकांग। हांगकांग लोकतंत्र के समर्थन में महीनों से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकतंत्र समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार को फिर से झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और काली मिर्च के स्प्रे का छिड़काव किया। जिला परिषद के चुनाव के दौरान एक हफ्ते तक हांगकांग में शांति रही। लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने इन चुनाव में भारी जीत दर्ज की है। पिछले छह महीने से बड़ी संख्या में हांगकांग के लोग सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन उनकी स्वतंत्रता को खत्म कर रहा है। यह प्रदर्शन अब लोकतंत्र समर्थन में तब्दील हो गया है। मुख्य रैली तसीम शा तुसी में हुई। 20 वर्षीय एक युवक ने सिर्फ अपना उपनाम चेन बताते हुए कहा, ”सरकार हमारी अब भी नहीं सुन रही है इसलिए प्रदर्शन चलेगा यह रुकेगा नहीं।”