प्रो. दलजीत ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके सिखाए

0
288
प्रो. दलजीत ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके सिखाए
प्रो. दलजीत ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके सिखाए
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में मंगलवार ग्रीन मैन के नाम से विख्यात देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग के प्रो. दलजीत कुमार ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्वयं सेविकाओं को व्याख्यान दिया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने दलजीत कुमार को सम्मानित किया एवं दलजीत कुमार ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण के बारे में गहराई से जानकारी दी एवं निरोग रहने के उपाय बताएं और पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके भी सिखाए। सभी बच्चों से अपने घर में पौधा लगाने की अपील भी की।

जन्मदिन पर उपहार के रूप में पौधा देने की अपील की

इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने दलजीत कुमार का धन्यवाद किया एवं राजीव परुथी ने कहा यदि सभी विद्यार्थी यह शपथ ले कि हमें अपने घर में पौधों को लगाना है, यह बहुत बड़ी पर्यावरण को बचाने की भागीदारी होगी। दलजीत कुमार ने बच्चों को जन्मदिन पर उपहार के रूप में पौधा देने की अपील की। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा यदि शादी त्यौहार में आए हुए सभी लोगों को पौधा उपहार में दिया जाए तो अगले दिन ही 1000 पौधे लग सकते हैं। क्योंकि शादी में आई हुई संख्या बहुत ज्यादा होती है।

 

 

प्रो. दलजीत ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके सिखाए
प्रो. दलजीत ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को पर्यावरण को बचाने के तौर-तरीके सिखाए

सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की अपील की

राजीव परुथी ने पीसीसी एकेडमी के बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की अपील की एवं सभी बच्चों को कहा समय-समय पर वह पर्यावरण को बचाने के पोस्टर को अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर डाल दिया करें। जितना हो सकता है पर्यावरण के बारे में सोचें। राजीव के अनुसार आज का युवा यह ठान ले कि हमें पर्यावरण को बचाना है पौधा लगाना है, तो कुछ ही दिनों के अंदर पूरे देश को हरा भरा किया जा सकता है, क्योंकि यूथ की पावर बहुत बड़ी पावर होती है।

राजीव परुथी ने दलजीत कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

केवल पर्यावरण दिवस पर ही पौधा लगाकर अखबारों में फोटो खिंचवा कर कुछ संस्थाएं वाहवाही लूट लेती हैं। राजीव के अनुसार जरूरी नहीं अखबार में फोटो लगवाने से ही आप अच्छा कार्य कर रहे हैं। कुछ कार्य ऐसे होने चाहिए जो खुद को बिना पता चले हो। इस मौके राजीव परुथी ने दलजीत कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उनके कार्यों की सराहना की। इस मौके पर भव्य, सिमरन, तनु, प्रिया व किरण आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook