Pro-Active OBC Certificate : परिवार पहचान पत्र के डेटा के आधार पर घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे ओबीसी प्रमाण पत्र

0
124
घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे ओबीसी प्रमाण पत्र
घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे ओबीसी प्रमाण पत्र
  • सरकार ने शुरू की प्रो- ऐक्टिव ओबीसी प्रमाण पत्र सुविधा की शुरुआत

Aaj Samaj (आज समाज), Pro-Active OBC Certificate, मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से नागरिकों की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से॒ प्रो- ऐक्टिव ओबीसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा की शुरुआत है। अब पात्र व्यक्ति सरल पोर्टल पर जाकर, पी.पी.पी. में मौजूद अपने डेटा के आधार पर अपना ओबीसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक बार जब किसी नागरिक की जाति व जाति की श्रेणी पी.पी.पी. में सत्यापित हो जाती है, तो वह बिना किसी के हस्तक्षेप के सरल पोर्टल पर अपनी पारिवारिक आई.डी. डालकर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगों को सरल और पेपरलेस सेवाएं प्रदान करना है।

इसी उद्देश्य से पी.पी.पी. में नागरिकों सत्यापित जाति॒ और जाति की श्रेणी के आधार पर सरल पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र पहले सही जारी किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को भी परिवार पहचान पत्र से जोडक़र लाभार्थियों को घर बैठे पेंशन देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : Haryana State Child Welfare Council: चरित्र एक ऐसा शब्द है, जो मनुष्य के व्यक्तित्व का उद्धोधन करता है : विपिन शर्मा

यह भी पढ़ें : MP Simranjit Singh Mann : विदेशों में रहते भारती अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।