Prize Distribution Ceremony : आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

0
166
Prize Distribution Ceremony
Aaj Samaj (आज समाज),Prize Distribution Ceremony,पानीपत : स्थानीय आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर लैब उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान परमवीर ढींगड़ा, सचिव रवि गोसाई, कार्यकारी सदस्य एवं महासचिव एल मिगलानी, कार्यकारी सदस्य रमेश नागपाल, मैनेजर युधिष्ठिर मिगलानी, कोषाध्यक्ष अशोक मिगलानी उपस्थित रहे। इन सबका स्वागत रोली व चंदन लगाकर किया गया। प्रबधंक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्‍जव‍िलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आईबी (एल) सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा बच्‍चों के लिए नई अपग्रेडिड कंप्यूटर लैब का उदघाटन किया गया, जो कि जिले में किसी भी स्कूल से बेहतर नवीनतम टेक्नीक से युक्त है। कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं के शत प्रतिशत परिणाम देने वाले सभी अध्यापकों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्या ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हीं की कड़ी मेहनत के नतीजे से हमारा अच्छा रिजल्ट आता है। प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने कार्यक्रम में अपना कीमती समय देने वाले अतिथिगण व अध्‍यापक वर्ग को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मंच संचालन मंजु आहुजा व रूबी शर्मा ने किया।