Kabaddi Competition : वैसर गांव में इनामी सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता 13 मार्च को

0
192
Aaj Samaj (आज समाज),Kabaddi Competition,पानीपत : वैसर गांव में एक दिवसीय इनामी सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता 13 मार्च को होगी। इसमें प्रथम विजेता टीम को 81 हजार रुपए, द्वितीय टीम को 51 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31 हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए खेल आयोजक शंभू नरवाल ने बताया कि उनके पिता स्व: हजारी नरवाल की याद में हर वर्ष इनामी कबड्डी प्रतियोगिता करवाई जाती है। इसी उपलक्ष्य में 13 मार्च को वैसर में सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता होगी और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल की सभी चारों टीमों को 5100-5100 रुपए इनाम दिया जाएगा। बेस्ट कैचर व बेस्ट रेडर को 21-21 हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को 2100-2100 रुपए अतिरिक्त दिए जाएगें।